Ayodhya: स्वामी प्रसाद मौर्य पर भड़के हनुमानगढी के नागा साधु-संत, पैदल मार्च कर फुका पुतला

अयोध्या में स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर भड़के हनुमानगढी (Hanumangarhi) के नागा साधु, संतो ने पैदल मार्च कर किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, कहा सनातन धर्म की रक्षा के लिए हम सदैव तैयार है, हनुमानगढी संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजय दास (Mahant Sanjay Das) की अगुवाई में सैकड़ों नागा साधु संत रोड पर उतर कर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हुंकार भरी और उन्होंने कहा कि, स्वामी प्रसाद मौर्य माफी मांगे अगर माफ़ी नही मागि तो उन्हें अखाड़ा उन्हें ठीक कर देगा, साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए नयाघाट चौराहे (Nayaghat Square) पर नागा साधुओं ने स्वामी प्रसाद का पुतला फुका।
आपको बता दे कि, महंत संजयदास नरसिंह (Sanjaydas Narsingh) मंदिर के लापता महंत को लेकरन भी नागा साधुओं में रोष हैं, उन्होंने कहा कि, प्रशासन जल्द से जल्द खुलासा करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे.
इस मौके पर निर्वाणी अखाड़ा के श्री महंत मुरली दास (Shri Mahant Murli Das), पूर्व प्रधानमंत्री महंत माधव दास, जगद्गुरू परमहंस आचार्य, महंत रामशंकर दास, महंत डा महेश दास, श्रृंगार कुंज के महंत हरिभजन दास, महंत नंदराम दास, महंत सत्यदेव दास, महंत इन्द्र देव दास, बड़े हनुमान अधिकारी छविरामदास, हनुमान बाग के सुनील दास, महंत अजीत दास, पुजारी हेमंत दास, मामा दास, राजेश पहलवान, अभिषेक दास, कृष्ण कांत दास, सूर्य भानदास, कल्लू दास, शिवम श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में नागा साधु, व्यापारी व आमजन मौजूद रहें।